बरसाना- ब्रजाचार्य पीठ ऊंचागांव में ब्रजाचार्य पीठाधीश्वर श्रीनारायणभट् जी की समाधि पर सैकड़ों वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार आज 551वीं सुरंगी होली महोत्सव मनाया गया ।
श्रीनारायणभट्ट जी देवर्षि नारद जी के अवतार थे। जिन्होंने श्रीयुगल सरकार के द्वारा प्राप्त लाडलेलाल ठाकुर जी की कृपा से ब्रज के सहस्यों के साथ-साथ ब्रज को प्रगट किया और श्रीराधारानी का श्रीविग्रह प्रगट किया जिसके दर्शन आज समस्त भूमण्ड सहित पुरा ब्रह्माण्ड बरसाना में करता
|